Kavi Khushalchand Kala
कवि खुशालचंद काला
यह कवि दिल्ली के निवासी थे और कभी-कभी सांगानेर भी आकर रहा करते थे। इनके पिता का नाम सुंदर और माता का नाम अभिधा था। इन्होंने भट्टारक लक्ष्मीदास के पास रहकर विद्या अध्ययन किया और इनकी निम्नलिखित रचनाएं उपलब्ध हैं। 1. हरिवंश पुराण 2 पदम पुराण 3. धन्य कुमार चरित 4 जंबू चरित 5. व्रत कथा कोश।