Kavi Manranglal
कवि मनरंग लाल
कवि मनरंग लाल कन्नौज के निवासी थे और पल्लीवाल जाति के थे। इनके पिता का नाम कन्नौजी लाल और माता का नाम देवीका था। कन्नौज में गोपालदास जी नामक धर्मात्मा के अनुरोध पर उन्होंने चौबीसी पाठ की रचना की है। साथ ही इनके द्वारा रचित सप्त व्यसन चरित, सप्त ऋषि पूजा, सम्मेद शिखर महात्म्य भी लिखे गए हैं।